सर्वाधिकार सुरक्षित : - यहाँ प्रकाशित किन्ही भी पंक्तियों को बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी प्रकाशित करना पूर्णतया अवैध है.

Friday, February 24, 2012

jhuki jhuki si nazar


स्पर्श हो मेरे ....

बेचैन महोब्बत


बूंद से भीग तुम ना सके , तो सूखे हम भी ना रहे ,
बेचैन महोब्बत का ये अजीब तमाशा है,
ना दिन ही ढले बगैर तेरे   , ना रातें ही बगैर गुजरी !
-Anju 

Friday, February 10, 2012

अपनी परछाई से....


ज़माने से नही ऐतराज़ , अपनी परछाई से है , 
क्यूँ वो साथ मेरा , अंधेरों में नही देती ?


-anju

Thursday, February 09, 2012

बस नाराज हूँ मैं

तुझसे गिला नही कोई मेरा , बस नाराज हूँ मैं , 
जुदा होकर भी तू , मुझमे मिला करता है !!
-Anju 

Sunday, February 05, 2012

यूँ तो दुनिया कहती थी

यूँ तो दुनिया कहती थी कि - हारे थे.... तो तकदीर बदल लेते ,
मगर जिस नाकाम तकदीर को हम बदल लेते ,
उस तकदीर में दो धड़ी का साथ तेरा भी लिखा था !!!

- Anju

हर ज़िन्दगी

 हर  ज़िन्दगी मंजिल को पा लेगी ज़रूरी तो नहीं,
कुछ जिंदगियाँ अधूरी कहानियों की तरह बिखर भी जाती हैं !!

-Anju

tere naina - kailash kher



Sparsh ho mere ....................

Saturday, February 04, 2012

बड़ी फरेब


बड़ी फरेब दुनिया है ,
हँसकर जो मिलती हूँ, तो दगाबाज़ कहते हैं !
-Anju

दर्द


दर्द के भी अगर लफ्ज होते ,
बयां हम भी कर जाते,
वो तो कैद है सासों में घुटन कि तरहा ,
बात समझी तो जाती है समझाई नही जाती !


- Anju 

Friday, February 03, 2012

मेरा नाम पूछा !


बड़ी कैफियत रही हर मोड पर हमको ,
 जब कभी भी मोड आया , लोगों ने था मेरा नाम पूछा !!
- Anju

Thursday, February 02, 2012

जिंदगी मेरी


बड़े सुकून से कट रही थी जिंदगी मेरी ,
एक कतरा आसूं गिरा और सब राख हो गया !


-अंजलि माहिल 

वो मुझ

वो मुझ पर इस कदर अपनी निगाह रखता है ,
कि मेरी पहचान पर अपनी पहचान  रखता है !!!
- Anju 

Tuesday, January 31, 2012

टुकड़े -टुकड़े मैं

सालो  तक टुकड़े -टुकड़े मैं  टूटता रहा ....और अब पलों में मुझे मिट्टी में,,,  मिलाने लगे हैं लोग !!!

- Anju


तेरी मेरी....


 तेरी -मेरी तय राहें और मंजिल तो वहीँ  हैं 
आगे कभी सफर कि रफ़्तार में तुम , 
तो कभी हम हो जाते हैं !
- Anju

दिन रात अंधेरों में...


दिन रात अंधेरों में रहने वालों को
रौशनी के बुझ जाने का खोफ नही होता 
बस , भरम रह जाता है कि -
रौशनी दिख गयी !


- Anju

महोब्बत का दिन

इजहारे महोब्बत का दिन...कयामत का दिन था ,
मैंने जिस्म से जान को निकलते पाया !


- Anju

हम उस पल के सहारे ..


 हम उस पल के सहारे कटते रहे उम्र अपनी ,
जिसमे , जाते वक्त किसी ने , मेरा नाम लेकर हमसे कह दिया ,
"झूठा सही...मगर मेरा, इंतज़ार करना..... मेरे जाने के बाद !"


- Anju

Monday, January 30, 2012

वो सहारा॥


वो सहारा समझ लिपटी है मुझसे ,और मैं ......,अपने ही वजूद का टुटा सा ठूंठ हूँ !
- Anju 

जलाकर खुद को


 जलाकर खुद को ,  इसकदर हम मशहूर हो गए ,कि अब गैर के जलने से भी तकलीफ होती है !
- Anju 

है बेपनाह महोब्बत


करती है बेपनाह महोब्बत , इस कदर मुझसे बे-गैरत ,
जो जिंदगी है मेरी ,दो-चार कदम बढती हूँ जो आगे , 
दो चार कदम पीछे खिंच लेती है !
- Anju 

महक


कभी सूखे पत्तों से महकती थी किताबें मेरी ,वक्त बीत जाने पर सोचती हूँ ,उस पतझड़ में ऐसा रखा कया था ?
- Anju

खरीदार


 बाज़ार में बेठे हैं बेचने को दिल ,
मगर बेकार जो है ये ,तो खरीदार नही मिलता !
- Anju  

Saturday, January 28, 2012

खामोश

खामोश तो उतना ही हूँ आज भी , जितना कल में मैं था ,
बस अब खुद से भी जरा नाराज रहता हूँ ...!!
- Anju 

तारीफ और तकलीफ


तारीफ और तकलीफ का रिश्ता पुराना है,
अक्सर तारीफ वाले ही तकलीफ में साथ छोड जाते हैं !
- Anju

रोज था मुफलिसी का


जिस रोज था  मुफलिसी का ,आना- जाना घर पर मेरे ,
जख्म को एक बिठाया भी नही दूसरा पाता रहा .... आता रहा , 
यकीं है मुझको ,उस रोज फरिश्तों ने भी पता मेरे घर का बहुत पूछा होगा !
- Anju 

Friday, January 27, 2012

पाने की हसरत से

  पाने की हसरत से,  तुम्हें खोने का डर जागा ,
ऑर खोकर ये जाना कि तुम्हें पाया ही कब था ?
- Anju

 मगरूर थे जब हम तो मशहूर हो गए,
आलम ये है ज़माने में , अब ...मज़बूरी भी बताई नही जाती !
                                                                                                      - Anju 

Tu Mujhe Soch Kabhi